Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliChamoli. होमगार्ड्स के जवान ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान.

Chamoli. होमगार्ड्स के जवान ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान.

donating blood


गोपेश्वर।

रविवार को होमगार्ड के जवान ने रक्त देकर जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही बीमार महिला के जीवन की रक्षा की। चमोली के जिला अस्पताल गोपेश्वर में 26 साल की एक महिला के लिए होमगार्ड का यह जवान देवदूत बन कर आया।जोशीमठ के सलूड़- डूंगरा गांव की इस बीमार महिला के ऑपरेशन होते वक्त अधिक मात्रा में ब्लड निकलने की वजह से शरीर में ब्लड की बहुत कमी हो गई थी। जिस वजह से उन्हें B+ ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी ।

अस्पताल प्रशासन ने जीवन रक्षा के लिए जल्द से जल्द ब्लड चढ़ाने का सुझाव दिया। उनके परिजनों में से किसी का भी ब्लड ग्रुप B+ नहीं होने के कारण उनके परिवारजन आम जन मानस से रक्तदान की अपील की। सूचना गोपेश्वर थाने में तैनात होमगार्ड्स जवान द्वारा जिला कमांडेंट होमगार्ड्स चमोली श्री एस०के०साहू को मिली। उन्होंने बिना देर किए हुए होमगार्ड्स प्रदीप सिंह जिनका ब्लड ग्रुप B+ था को तत्काल अस्पताल भेजा और जरुरत मंद महिला की मदद की।

प्रदीप सिंह द्वारा जिला अस्पताल पहुंच कर संगीत संगीता देवी को ब्लड देकर उनकी जान बचाई गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments