Wednesday, March 26, 2025
HomeCultureHemkunt Sahib हेमकुंट साहिबश्री हेमकुण्ट साहिब के दर्शनों के लिये लगी श्रद्धालुओं की भीड़

श्री हेमकुण्ट साहिब के दर्शनों के लिये लगी श्रद्धालुओं की भीड़

Crowd of devotees gathered for darshan of Shri Hemkunt Sahib

गोपेश्वर।

दो माह के बाद अब मौसम सुहावना होने के साथ श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा बढ़ने लगी है। कपाट बंद होने के‌ लिए अब दस दिनों का ही समय शेष है। गुरूद्वारा प्रबंधन ने देशभर से आने वाले यात्रियों से निवेदन किया है कि इस साल जो भी श्रद्धालु श्री हेमकुंट के दर्शन के लिए आना चाहते हैं वे जल्द ही यात्रा शुरू करें।

श्री हेमकुंट साहिब के कपाट 11 अक्तूबर की दोपहर को बंद हो‌रहे है। पिछले कुछ महीनों से मौसम के कारण यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मात्रा कम रही परन्तु अब खिल खिलाती धूप के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है। प्रशासन के द्वारा दिये गये आँकड़ों के मुताबिक अब तक 162000 यात्री दर्शन कर चुके हैं।


पैदल यात्रा मार्ग में सुधार किया गया है तथा मूलभूत सुविधाओं जैसे कि शोचालय, शेड, बैंच, रेलिंग इत्यादि का और निर्माण किया गाया है। ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा सुविधा के लिये घागरिया तथा हेमकुंट साहिब के मध्य चिकित्सा शिवर की व्यवस्था की गयी है।
यात्रियों के ठहरने एवं भोजन की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। गोविंद घाट से घगरिया की हवाई सेवा भी निरंतर चल रही हैं।
गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेण्ट ट्रस्ट सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन करता है की कपाट बंद होने की तिथि को देखते हुए अपनी यात्रा जल्द से जल्द करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments