श्रीनगर-गढ़वाल।
नवजात शिशु के लिए देवदूत बनकर आए इंजीनियर राजपाल पंवार। बचाई बच्चे की जान । मंगलवार को श्रीनगर बेस हॉस्पिटल में ग्राम सलना, उर्गम, तहसील जोशीमठ की एक महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। नवजात शिशु मे खून की कमी थी। और नवजात का रकत समुह रियर (Rare) रक्त समुह से था जो कि ओ-नेगेटिव था। रेड क्रॉस चमोली / रुद्रप्रयाग के स्वम् सेवको द्वारा अनेक स्वयं सहायता समूह से व समाजसेवी से बात की। सभी लोग अपने-अपने स्तर इसके लिए प्रयासरत रहे। रुद्रप्रयाग रेडक्रास के स्वयंसेवी सतेंद्र सिंह भंडारी और अन्य स्वयंसेवियों के सहयोग से रक्त मिलना सुलभ हुआ।
स्वयंसेवी संस्थाओं, पुलिस, पत्रकारों के समुह ने भी अपने अपने स्तर से बच्चे की जान बचाने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान हेतु निवेदन किया।
श्रीनगर सिंचाई विभाग में कार्यरत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजपाल पंवार को जैसे ही यह सूचना मिली। वे अस्पताल गए और रक्तदान करके बच्चे की जान बचाई।
राजपाल जी का कहना है कि जैसे उनको सोशल मीडिया पर यह खबर मिली वह सीधे हॉस्पिटल गए और बच्चे के लिए रक्तदान किया। रेड क्रॉस के चेयरमैन भगत सिंह बिष्ट सचिव दलबीर बिष्ट, राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री एवं यूथ कोऑर्डिनेटर ओमप्रकाश डोभाल ने सभी लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान कर पीड़ित व्यक्ति का अमूल्य जीवन बचाने में सहयोगी बनने का निवेदन किया है। उनका कहना था रक्तदान अधिक मात्रा में होगा तभी ऐसे जरूरतमंदों की जान बचायी जा सकती है l