Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliUttarakhand Corona Warriors. पत्रकार कृष्ण कुमार सेमवाल समेत चमोली के पांच स्वयंसेवियों...

Uttarakhand Corona Warriors. पत्रकार कृष्ण कुमार सेमवाल समेत चमोली के पांच स्वयंसेवियों को राज्यपाल देंगे कोरोना वारियर्स सम्मान। 30 जून को राजभवन में होंगे सम्मानित

Five volunteers from Chamoli, including journalist Krishna Kumar Semwal, will be honored with the Corona Warriors honor by the Governor

गोपेश्वर।
पत्रकार कृष्ण कुमार सेमवाल समेत चमोली के पांच स्वयंसेवियों को राज्यपाल के हाथों कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की राज्य शाखा के महासचिव की ओर से इन लोगों को 30 जून को राजभवन में आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी रेडक्रास सोसाइटी की जिला शाखा के सचिव दलवीर सिंह बिष्ट ने दी।

उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान जिला शाखा के स्वयंसेवियों ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर अनेक कार्यक्रम संचालित किए थे। जिन्हें देखते हुए प्रदेश स्तर पर बेहतरीन कार्य करने वाले स्वयंसेवियों को सम्मानित किया जा रहा है।

सम्मान समारोह राजभवन के प्रेक्षागृह में 30 जून को सम्पन्न होगा।
सेमवाल के अलावा सुबोध डिमरी, राजेंद्र सिंह, सुनील बिष्ट और हिम्मत सिंह रावत राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे।


Five volunteers from Chamoli, including journalist Krishna Kumar Semwal, will be honored with the Corona Warriors honor by the Governor

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments