Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliChamoli. 48 परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन के लिए धनराशि स्वीकृत

Chamoli. 48 परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन के लिए धनराशि स्वीकृत

Funds approved for rehabilitation and displacement of 48 families

गोपेश्वर।
चमोली जिले में भूस्खलन प्रभावित 48 परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई।

इसमें तहसील नंदानगर (घाट) के कनोल गांव के 31 परिवार, तहसील कर्णप्रयाग के ग्वाड गांव के 03 परिवार और तहसील थराली के अंतर्गत बेडगांव के 05 तथा इसी तहसील के सूना गांव के कुल्याडी तोक से 03 और बैनोली गांव के 0़6 परिवार शामिल है।

इन सभी परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु प्रति परिवार 4.25 लाख की धनराशि दी जाएगी। जिसमें 4 लाख भवन निर्माण, 10 हजार विस्थापन भत्ता तथा 15 हजार गौशाला निर्माण के लिए दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने पहली किस्त के रूप में प्रति परिवार 2 लाख की धनराशि जारी करने की स्वीकृत प्रदान कर दी है।

आपदा प्रभावित 48 परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु प्रथम किस्त के रूप में दो लाख प्रति परिवार की दर से 96 लाख धनराशि जारी करने की स्वीकृत प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने संबधित एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवार के पुनर्वास वाले स्थानों पर बिजली, पानी, कनेक्टिविटी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि तहसीलों से 48 परिवारों के विस्थापन हेतु प्रस्ताव मिले थे। प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु अभी शासन से एक करोड़ की धनराशि मिली है। जिसके सापेक्ष प्रत्येक परिवार को दो लाख की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में जारी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments