Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliHilans outlet to recognize local products. स्थानीय उत्पादों को...

Hilans outlet to recognize local products. स्थानीय उत्पादों को पहचान देगा ‘हिलांस’ आउटलेट।

Hilans outlet to recognize local products


गोपेश्वर।
मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने मंगलवार को गढ़वाल मंडल विकास निगम, गोपेश्वर में हिलांस आउटलेट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हिलांस आउटलेट से स्थानीय उत्पादों को पहचान मिलने के साथ ही महिला सशक्तिकरण व आजीविका संवर्धन में मदद मिलेगी।

एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना (आईएलएसपी) के अन्तर्गत ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के उद्देश्य से जिले में गढ़वाल मंडल विकास निगम के सभी गेस्ट हाउस में हिलांस आउटलेट का संचालन शुरू किया गया है। हिलांस आउटलेट पर जिले की समस्त सहकारिता एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन द्वारा उत्पादित एवं प्रसंस्कृत स्थानीय खाद्य उत्पादों का विपणन किया जाएगा। इसमें मंडुवा, झंगोरा, स्थानीय दालें, लाल चावल, भोजपत्र पर आकर्षक चित्रित एवं लिखित सोवेनियर, लैंटाना से बने फर्नीचर आदि उत्पाद शामिल है। हिलांस आउटलेट से जिले में गठित 1516 स्वयं सहायता समूहों से जुड़े 10556 महिला किसानों को बाजार के नए अवसर मिलने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

हिलांस आउटलेट के उद्घाटन पर परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला मिशन प्रबंधक केके पंत, जिला परियोजना प्रबंधक मामराज चौहान, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के समस्त सहायक प्रबंधक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments