Wednesday, March 26, 2025
HomeChamoliPoliceman saves life of a pregnant woman. पुलिस जवान ने रक्तदान...

Policeman saves life of a pregnant woman. पुलिस जवान ने रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान”

Policeman saved the life of a pregnant woman by donating blood

गोपेश्वर।

चमोली पुलिस के पुलिसकर्मियों द्वारा अपने कर्तव्य पालन करने के साथ-साथ लगातार बीमार एवं जरूरतमन्दों की मदद बढ़ चढ़ कर की जा रही है। मंगलवार को रक्दान कर एक महिला की जान बचाई।

पुलिस लाईन गोपेश्वर में सूचना मिली थी कि एक बीमार महिला जिसे ओ-पाज़िटिव रक्त की सख्त आवश्यकता है।

बीमार है और जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती है। द्रोणागिरी गांव की निवासी इस महिला की प्रसव के दौरान शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने के कारण हालत ठीक नहीं थी। प्रसूता महिला कुसुम को 0+ ब्लड की अति आवश्यकता है यह जानते ही पुलिस लाईन गोपेश्वर में नियुक्त मुख्य आरक्षी जयदीप रावत जिला चिकित्सालय पहुंचे और कुसुम को रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया। महिला के परिजनों ने पुलिसकर्मी को कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार जताया ।

Policeman saved the life of a pregnant woman by donating blood

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments