गोपेश्वर।
सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ मलारी हाईवे पर दस जुलाई की रात बाढ़ आने से बहे जुम्मा पुल पर सीमा सड़क संगठन ने ह्यूम पाईप की मदद से कामचलाउ पुल तैयार कर लिया है। और वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया है।
चमोली जिले की इस अति महत्वपूर्ण सामरिक महत्व की यह सड़क पर पिछले चार दिनों से पुल बहने से आवागमन बाधित था।
एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि जोशीमठ -मलारी मार्ग पर स्थान जुम्मा मे मोटर पुल बह गया था शनिवार को Hume Pipe के माध्यम से वहां पर वाहनों के आवागमन हेतु अस्थायी पुल का निर्माण कर दिया गया हैं एवं याता यात सुचारू हो गया हैं.