गोपेश्वर।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय हरमनी दशोली के शिक्षक बैशाख सिंह ने छोटे छोटे स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पेड़ लगाने की शुरुआत की।
बैशाख सिंह की अपने स्कूल में इस नवाचारी पहल को “नव प्रवेश एक पौध रोपण अभियान” का रुप दिया गया है। पृथ्वी दिवस के अवसर पर भी नव प्रवेशी छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विघालय परिवेश में विभिन्न प्रकार के पौधो के रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के पेड़ बचाने की शपथ ली।
बैशाख सिंह ने बताया कि राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय हरमनी दशोली चमोली के द्वारा बच्चों में पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता हेतु इस वर्ष यह नई पहल के तहत यह अभिनव प्रयोग किया है। इसमें नए प्रवेश के साथ एक पौध रोपण की सोच के साथ पौध रोपण अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि यह अभियान इस इलाके के समस्त विधालयों में चलाया जाएगा।