Saturday, March 15, 2025
HomeCultureChar Dham चार धामPilgrims welcomed with garlands गायत्री परिवार चमोली व नगरपालिका गौचर ने चमोली...

Pilgrims welcomed with garlands गायत्री परिवार चमोली व नगरपालिका गौचर ने चमोली प्रवेश पर फूलमालाओं से तीर्थयात्रियों का स

Pilgrims welcomed with garlands

गौचर।

गायत्री परिवार चमोली व नगरपालिका गौचर की ओर से गुरुवार को बदरीनाथ की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया।

देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्री बद्रीनाथ यात्रियो को चमोली जिले के प्रवेश स्थल गौचर में तीर्थयात्रियों का माल्यार्पण, फूलों की वर्षा और आरती उतार कर स्वागत की पहल की गई।

इस अवसर पर भगवान बद्रीविशाल से मंगलकामना हेतु प्रार्थना की गई और श्रद्धालुओं को मिष्ठान और जूस आदि भी वितरित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments