Wednesday, March 19, 2025
HomeChamoliजड़ी बूटी शोध संस्थान और जिले की सड़कों को बेहतर बनाने के...

जड़ी बूटी शोध संस्थान और जिले की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए करेंगे प्रयास।

Efforts will be made to improve the Herbal Research and Development Institute (HRDI) and the roads of the district.

गोपेश्वर।
जड़ी बूटी शोध संस्थान को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। जिले की खराब सड़कों का रखरखाव बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। चमोली के नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में अपनी प्राथमिकता बताते हुए यह बात कही।
उन्होंने हाल ही में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इराक सड़कें दुर्घटना का कारण बन रही है, जिला अधिकारी से मिल कर इसका निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
जिला मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मैखुरी नेकहा की शीर्ष नेतृत्व ने उन्हे जिम्मेदारी सौपी है जिसका वे आभार व्यक्त करते हैं।
जिले में संगठन को मजबूत करने के लिये 18 मंडल में अभी तक परिचय के लिये उनके द्वारा भ्रमण किया जा चुका है व कार्यकर्ताओं को दायित्व को ले कर सम्भावना तलाशी जा रही है। जल्द ही पांच दिसम्बर तक जिले में नयी‌ टीम बन जाये‌गी 15 दिसम्बर तक मंडल और 15 मार्च तक बूथ और पन्ना प्रमुखो का दायित्व बांट भी बांट दिये जायेंगे ।
कार्यकर्ता को उसकी क्षमता के अनुसार जिम्मेदारी दी जायेगी सक्रिय लोगों को विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारी दी जायेगी । पन्ना प्रमुख जो हमारी सबसे छोटी इकाई है वहां तक सरकार की रीति नीति पहुचाना स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर जोर रहेगा सामाजिक शारीरिक रूप से पिछड़े लोगों को भी कार्यकर्ता के माध्यम से आगे बढ़ाया जायेगा। बुजुर्ग व वयोवृद्ध कार्यकर्त्ताओं से मिल कर भी वो उनका हालचाल जानेंगे।
जिले में जड़ी बूटी की अपार सम्भावना को देखते हुये‌ प्रयास रहेगा की जड़ी बूटी शोध संस्थान को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पुनर्स्थापित किया जाये और वे इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मारे गये‌ लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये‌ उन्होंने जल्द की जिले की खराब सड़कों को ठीक करने के लिये जिलाधिकारी को पत्र लिखने की बात भी कही

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments