Saturday, March 15, 2025
HomeCultureउत्तराखंड में निर्मित शार्ट हिंदी फिल्म 'पाताल-ती' शुक्रवार को फिल्म महोत्सव में...

उत्तराखंड में निर्मित शार्ट हिंदी फिल्म ‘पाताल-ती’ शुक्रवार को फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी।

Short Hindi film 'Patal-Ti' produced in Uttarakhand will be screened at the film festival on Friday.

देहरादून

उत्तराखंड में निर्मित शार्ट हिंदी फिल्म पाताल-ती शुक्रवार को फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी। गुरूवार को गोवा में उत्तराखंड फ़िल्म पवेलियन में विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल की गई इस फिल्म की टीम से भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

पाताल ती, 25 नवम्बर को फ़िल्म महोत्सव में दिखायी जाएगी। अभिनव कुमार ने कहा कि नई फ़िल्म नीति में अंतर्राष्ट्रीय समारोहों हेतु चयनित फ़िल्मों को प्रोत्साहन देने हेतु विशेष प्रावधान किया जाएगा। 

फिल्म के निर्माता-निर्देशक रुद्रप्रयाग जिले के संतोष रावत एव उनकी टीम ने बताया कि अपने सीमित संसाधनों के बल पर इस शार्ट फ़िल्म का निर्माण किया गया है। इस फ़िल्म को दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में 39वें इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा चुका है। इसके साथ ही मास्को में भी प्रदर्शित हो चुकी है।

श्री रावत ने बताया कि यह फ़िल्म उत्तराखंड की भोटिया जनजाति पर केंद्रित फिल्म है, जो एक दादा-पोते के बीच भावनात्मक रिश्ते के ऊपर है। यह फ़िल्म 26 मिनट की है, जो पहाड़ में प्रकृति व मानव के बीच के संघर्ष को सामने लाती है। रावत ने विशेष प्रमुख सचिव सूचना का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही राज्य सरकार से युवाओं को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments