Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliजनवादी नौजवान सभा ने जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में  शहीद भगतसिंह की...

जनवादी नौजवान सभा ने जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में  शहीद भगतसिंह की 93 वें शहादत दिवस पर आयोजित किया सम्मेलन।

Shaheed Bhagat Singh's 93rd Martyrdom Day

गोपेश्वर।

भारत की जनवादी नौजवान सभा की ओर से गुरुवार को जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में  शहीद भगतसिंह की 93 वें शहादत दिवस पर चमोली के जिला पंचायत सभागर में कारपोरेट लूट और बेरोजगारी तथा सांप्रदायिकता के दौर में भगत सिंह की प्रसंगिकता विषय को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए  कमलेश गौड़ ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह साम्राज्यवाद से लड़ते हुए शहीद हो गए। उन्होंने कहा  कि साम्राज्यवाद के खतरों और साम्राज्यवादी शक्तियों द्वारा जनता की एकता को छिन्न-भिन्न करने के लिए हिंदू मुस्लिम बिखराव की नीति को अंजाम दिया। फूट डालो राज करो की नीति जो अंग्रेजों की थी वही आज वर्तमान शासक पार्टी कर रही है और इस फूट के चलते कॉरपोरेट घरानों की तिजोरी को भरने का काम कर रही है।

 सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री कॉमरेड गंगाधर नौटियाल ने कहा कि आजादी के रणबांकुरे ने जिस खुशहाल भारत का सपना सजाया था जिसके चलते देश में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक क्षेत्र का विकास और विस्तार हुआ कृषि के क्षेत्र में कृषि अनुसंधान कृषि विश्वविद्यालय वैज्ञानिकों ने उन्नत खाद और बीज के जरिए किसानों को सरकारी नीति के तहत सब्सिडी पर दी जाती थी जिसके कारण देश में खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल की लेकिन वर्तमान सरकार किसी क्षेत्र को खत्म करना चाहती है यही नहीं वह मजदूरों के लंबे संघर्षों से अर्जित श्रम कानूनों को भी खत्म करना चाहती है और हमारे आजादी के बाद खड़े किए गए बड़े-बड़े सार्वजनिक उद्योगों को आज सरकार कौड़ियों के भाव कॉरपोरेट घरानों को बेच रही है। सबका साथ सबका विकास विकास भी कॉरपोरेट का हो रहा है और मुनाफा भी उन्हीं को पहुंचाया जा रहा है।  सेमिनार को संबोधित करने वालों में किसान सभा के जिला मंत्री ज्ञानेंद्र खंतवाल 

सीटू के जिला अध्यक्ष मदन मिश्रा 

जनवादी नौजवान सभा के गजे सिंह बिष्ट 

उत्तराखंड क्रांति दल के दीपक फर्स्वाण

 कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ,हरिकृष्ण भट्ट ,

पीपीआईडी के नेता पुष्कर पी.एल. बैछवाल, गिरीश आर्य नंदन कठैत,

 नौजवान सभा के जिला मंत्री राजेंद्र नेगी ,किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष भुपाल सिंह रावत 

बस्ती लाल ,पुष्पा किमोठी,

गीता बिष्ट, अरमान कठैत, नरेंद्र रावत, मोहन सिंह, राजपाल कन्याल, ऊषा बिष्ट, आप पार्टी के नेता अनुराग पोखरियाल, आप नेता अनूप रावत “डैनी “, कांग्रेस नेता प्रमोद बिष्ट, पालिका पार्षद राजेन्द्र लाल , पुर्व फारेस्ट ऑफिसर रेंजर रघुबीर लाल खनेड़ा, आदि समेत बड़ी संख्या में लोगो ने सेमिनार में शिरकत की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments