गोपेश्वर।
दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुड सेमिरिटन (Good Samaritan) को पुलिस चमोली के अधीक्षक सम्मानित किया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की गुड सेमेरिटन स्कीम के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना या किभी प्रकार की दुर्घटना में घायल/ पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से पूरे राज्य में यह कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
गुरुवार को चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने Good Samaritan (अच्छा मददगार व्यक्ति) के रूप में चुने गये तीन व्यक्तियों को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में
1- श्री अमित कण्डारी पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह निवासी- ग्राम व पोस्ट दुआ थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली।
2- होमगार्ड 1348 श्री विपिन राणा पुत्र श्री महेन्द्र सिंह निवासी- ग्राम पाडुली पोस्ट सिदोला थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली।
3- श्री पंकज पाल पुत्र श्री मंगल सिंह पाल निवासी- ग्राम रौली थाना व जनपद चमोली हैं।
पुलिस अधीक्षक ने इन्हें प्रशस्ति पत्र और नकद पुरूस्कार(2500/-रुपये) देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी GoodSamaritan के कार्यों की सराहना की और कहा कि आगे भी वे इसी तरह घायलों/ पीड़ितों की मदद करके मानवता का फर्ज निभायेंगे।
चमोली पुलिस की ओर से सजनता से अनुरोध है कि अगर आपके आस-पास किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित हो तो Good Samaritan बनकर त्वरित घायलों/ पीड़ितों की हरसम्भव मदद कर मानवता का फर्ज निभाएं । आपकी छोटी सी मदद से किसी की जिन्दगी बचाई जा सकती है ।