Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliBhawani Dutt Joshi Shaurya Mahotsav Tharali. मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब गोपेश्वर के...

Bhawani Dutt Joshi Shaurya Mahotsav Tharali. मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब गोपेश्वर के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलायी।

The Chief Minister administered the oath of office to the newly elected office bearers of Press Club Gopeshwar.

गोपेश्वर।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के थराली इलाके की 16.50 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को चमोली जिले के थराली के समीप चेपडो गांव में अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

उन्होंने इस अवसर पर शहीद भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए। अपने संबोधन में नामी ने कहा कि मै, शहीद भवानी दत्त जोशी को हाथ जोड़कर नमन करता हूं। मैं गौरवान्वित हूं की मुझे शहीद मेले में शामिल होने का अवसर मिला और शहीदों को सम्मानित करने का मौका मिला। इस मौके पर धामी ने इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की और कहा कि हर वर्ष यह मेला आयोजित होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि थराली के समीप कुलसारी मैदान में नदी कटाव हेतू बाढ सुरक्षा कार्य, नारायणबगड व नन्दानगर में पार्किग, थराली अस्पताल का उच्चीकरण, नन्दानगर में उपनिबन्धक की स्वीकृति, नारायणबगड व देवाल को आने वाले समय में नगर पंचायत बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने नन्दा राज जात की व्यवस्थाओं को बेहतर और भव्य बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाने की बात भी कही।

और कहा कि इस इलाके में ब्रहमताल, सुपताल झलताल को पर्यटन में लाने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। थराली में न्याय पंचायत स्तर पर महिला सेवा संग्रह केन्द्र तथा ग्रेडिंग पैंकिग यूनिट की योजना बनाई जाएगी थराली, ग्वालदम डाक बंगले का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जो 16.50 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया उनमें राइंका सवाड तथा राइंका बौरागाड में पुस्तकालय व कम्प्यूटर तथा शौचालय निर्माण के निर्माण के लिए 126.9 लाख, नन्दानगर बाजार में प्लास्टिक कूडा निस्तारण मशीन की व्यवस्था के लिए 17.41 लाख तथा घाट बाजार की बाढ सुरक्षा दीवार के लिए 350.98 लाख की योजनाओं का लोकापर्ण तथा राइका कुनीपार्था, राइका कुलसारी में पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष तथा शौचालय निर्माण के लिए 108.62 लाख, देवाल के हरनी में लौहसेतु निर्माण के लिए 474.39 लाख, नन्दानगर के सलबगड बूरा मोटर मार्ग के किमी 1 किमी से 5 किमी तक कि डामरीकरण के लिए 472.57 लाख तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिए 99.37 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब गोपेश्वर के नव निर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह विष्ट, महिपाल गुसांई, संरक्षक क्रांति भट्ट तथा महामंत्री दिनेश जोशी को पद की शपथ दिलाई।

The Chief Minister Pushkar Singh Dhami in Tharali, administered the oath of office to the newly elected office bearers of Press Club Gopeshwar. Shahid Mela and Shaurya Mahotsav in the memory of Bhawani Dutt Joshi held in Tharali.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments