Wednesday, March 26, 2025
HomeDisasterHemkunt Sahib. हिमस्खन की चपेट में आने से एक महिला तीर्थयात्री लापता

Hemkunt Sahib. हिमस्खन की चपेट में आने से एक महिला तीर्थयात्री लापता

Woman pilgrim missing after being hit by avalanche

गोपेश्वर।


श्री हेमकुंट साहिब के समीप रविवार सांय हिमस्खन की चपेट में आने से एक महिला तीर्थयात्री लापता हो गई है,जबकि चार श्रद्धालुओं को बचा लिया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने भाषा को बताया कि हादसा के वक्त पांच तीर्थयात्री अटलाकोटी के समीप ग्लेशियर प्वाइंट से नीचे उतर रहे थे अचानक ग्लेशियर का एक हिस्सा नीचे आ गया जिसकी चपेट में आने से एक महिला तीर्थयात्री लापता हैं। बचाव और राहत कार्य जारी है।

चमोली पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को हेमकुण्ड यात्रा मार्ग मे अटलकोड़ी के पास ग्लेशियर समय 18:00 बजे ग्लेशियर के खिसक जाने के कारण जसप्रीत सिंह निवासी हकीमा गेट अमृतसर पंजाब का परिवार गलेशियर मे दब गए थे।

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद नेपाली कंडी वाले स्थानीय व्यक्ति और एस डी आर एफ, गुरुद्वारा प्रबंधन की सहायता से जसप्रीत सिंह और उनकी पुत्री मनसीरत कौर, पुष्पप्रीत कौर, और मनप्रीत कौर पत्नी रवनीत सिंह, और रवनीत सिंह निवासी अमृतसर पंजाब और इनके बच्चों का सकुशल रेस्क्यू किया गया। जिन्हें घटनास्थल से छह किलोमीटर नीचे घाघरिया लाया गया है।
इस घटना मे जसप्रीत सिंह की पत्नी कमलजीत कौर उम्र 37 वर्ष अभी गलेशियर मे दबने के कारण लापता है मौके पर उच्चधिकारयो के निर्देशानुसार पुलिस, SDRF, गुरुद्वारा सेवादार द्वारा रेस्क्यू किया गया अंधेरा और गलेशियर के निचे पानी होने कारण रेस्क्यू अभी रोक दिया गया है सुबह फिर रेस्क्यू किया जायेगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments