Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliGopeshwar. Youth and literature. अंग्रेजी परिषद एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन गोपेश्वर...

Gopeshwar. Youth and literature. अंग्रेजी परिषद एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन गोपेश्वर के संयुक्त तत्त्वाधान में युवा एवं साहित्य विषय पर गोष्ठी.

youth and literature

गोपेश्वर।

अंग्रेजी विभाग में हुई गोष्ठी आयोजित

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अंग्रेजी परिषद एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन गोपेश्वर के संयुक्त तत्त्वाधान में युवा एवं साहित्य विषय पर यह गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की युवा मामलों की विशेषज्ञ मीनाक्षी ने कहा कि
युवा वर्ग अच्छा साहित्य पढ़ें, अच्छे लेखकों से जुड़ें एवं विभिन्न रचनात्मक कौशल सीखकर अच्छी दुनिया का निर्माण करें।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष डंगवाल ने कहा कि जो समाज का हित करे, वही तो साहित्य है। हम सब जानते हैं कि हमारे अंदर उमड़ते-घुमड़ते विचारों की जब तक किसी भी रूप में अभिव्यक्ति नहीं हो जाती तब तक हम तनाव और अवसाद में रहते हैं। यदि विभिन्न कलात्मक माध्यमों से इन्ही अवसादों को अभिव्यक्त करते हैं तो हम तनावमुक्त हो जाते हैं।

कार्यक्रम संयोजक अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डीएस नेगी ने कहा कि लिखने से पहले पढ़ें जरूर और ऐसे पढ़ें जैसे मनोरंजन के लिए पढ़ रहे हों। धीरे-धीरे जब हम उसमें रमने लगेंगे, तो ऐसा लगेगा जैसे पढ़ने से सस्ता कोई मनोरंजन नहीं है और लिखने से अच्छा कोई आंनद नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि किताबों और डिजिटल माध्यमों को मित्र, गुरु और सलाहकार बनाइए।

कार्यक्रम में रंगमंच कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष डंगवाल ने प्रमाण पत्र वितरित किये।

इस अवसर पर दिनेश पंवार, भीम सिंह, राजेंद्र प्रसाद, रोशनी, भूपालराम, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments