Saturday, March 15, 2025
HomeChamoliनौदी मेला (अनुसूया मेला) छह और सात दिसम्बर को।

नौदी मेला (अनुसूया मेला) छह और सात दिसम्बर को।

Anusuya Devi mela to be organised on 6 to 7th December 2022

गोपेश्वर।

अनसूया मेला इस वर्ष छह और सात दिसंबर को आयोजित होगा। बुधवार को चमोली के संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी ने मंदिर समिति के सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की।

अनुसूया मेला उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक मेलों में एक है। न केवल उत्तराखंड अपितु देशभर से इस मेले में शरीक होने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं। मेरा भगवान दत्तात्रेय की जन्मजयंती पर लगता है।
बैठक में मंदिर समिति के सदस्यों एवं सभी पक्षों के सुझाव व सहमति के आधार पर निर्णय लिया गया कि सभी डोलियां 5 बजे तक मंदिर प्रांगण में पहुंच जायेगी। 30 नवम्बर तक पैदल मार्ग व मन्दिर परिसर से अत्री मुनि आश्रम मार्ग की मरम्मत करने, मंदिर परिसर व पैदल मार्ग में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए जल संस्थान, अलाव की व्यवस्था हेतु वन विभाग, शांन्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग, मन्दिर की साज-सज्जा के लिए फूल मालाओं की व्यवस्था करने हेतु उद्यान विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात करने, जिला पंचायत को साफ-सफाई की व्यवस्था करने तथा विद्युत एवं उरेडा विभाग को प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की बैठक में की गई।

इस दौरान अनसूया मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह राणा, सचिव दिगम्बर सिंह, मंदिर के पुजारी प्रदीप सेमवाल सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments