गोपेश्वर।
बद्रीनाथ धाम में यात्रियों के पंजीकरण, सत्यापन, टोकन वितरण, क्यू मैनेजमेंट एवं सुरक्षा के दृष्टिगत पर्यटन सुरक्षा मित्रों की तैनाती को लेकर चमोली का जिला प्रशासन ने योजना बनाई है।
सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने समीक्षा बैठक ली। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को बदरीनाथ में पंजीकरण काउंटर पर रैन शेल्टर तैयार करने और वहां विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बदरीनाथ में बीएसएनएल के वाईफाई के लिए स्थान चिन्हित करने और श्रद्वालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पर्यटन सहायता व सुरक्षा मित्रों की तैनाती करने के भी निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।