Saturday, March 15, 2025
HomeCultureजल्द ही शुरू होगा बद्रीनाथ के मुख्य मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का...

जल्द ही शुरू होगा बद्रीनाथ के मुख्य मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य।

The beautification work of the main temple complex of Badrinath will start soon.

गोपेश्वर। 

बद्रीनाथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्दी ही शुरू हो जाएगा। इसके तहत बदरीनाथपुरी में मुख्य मंदिर के आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाना है। बुधवार को चमोली के जिला अधिकारी ने बद्रीनाथ पहुॅचकर मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को दूसरे चरण के तहत बद्रीनाथ मंदिर परिसर के आसपास प्रस्तावित सौंदर्यीकरण के कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए। 

उल्लेखनीय है कि इन दिनों बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के निर्देशों पर काशी-विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बद्रीनाथ में भी स्मार्ट आध्यात्मिक शहर की महायोजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य चल रहे हैं। इन सर्दियों में बद्रीनाथ मंदिर के आसपास बद्रीनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के नाम पर निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। जिसकी देखरेख के लिए चमोली के जिला प्रशासन और निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों ने बद्रीनाथ का दौरा किया।

इस दौरान जिला अधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में मशीनें व मैनपावर लगाते हुए निर्माण कार्यो में तेजी लाई जाए। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करें। मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्यो को भी शीघ्र शुरू किया जाए। कही पर समस्या है, तो उसको तत्काल संज्ञान में लाया जाए। जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन और पीआईयू को बद्रीनाथ में अवस्थापना सुविधा स्थापित करने हेतु शीघ्र प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए। ताकि अगले सीजन में यात्रियों का आवागमन सुचारू रहे और किसी भी यात्री को असुविधा का सामना न करना पडे।

बद्रीनाथ धाम में बीआरओ बाईपास,  ब्रदीश झील व शेष नेत्र झील का सौन्दर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। जबकि अराइवल प्लाजा, वन वे लूप रोड़, अस्पताल विस्तारीकरण तथा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य तेजी से चल रहा है।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, ईओ सुनील पुरोहित सहित कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत ब्रदीनाथ धाम में मास्टर प्लान के अन्तर्गत तीन चरणों में बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है। जिसमें पहले चरण का कार्य चल रहा है। पहले चरण में अराइवल प्लाजा, बीआरओ बाईपास, लूप रोड निर्माण, शेष नेत्र व बदरीश झील का सौन्दर्यीकरण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्य किए जा रहे है। दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जबकि अगले चरण में मंदिर  से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments