फुल ड्रेस रिहर्सल होगा 07 दिसम्बर को दोपहर 02 बजे।
देहरादून,
दून विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षान्त समारोह 09 दिसम्बर को होगा। जिसमें विश्वविद्यालय के वर्ष 2021 में उत्तीर्ण स्नातक, स्नातकोत्तर व पी.एच.डी. के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेंगी। दीक्षान्त समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 सुरेखा डंगवाल ने बताया कि वर्ष 2021 की स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रथम प्रयास में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 36 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति के हाथों स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। इस समारोह में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के कुल 653 तथा पी.एच.डी. के 16 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जायेंगी।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय का दीक्षान्त ‘उभरती नारी शक्ति‘ विषय पर केन्द्रित है। यह महिला शक्ति की समाज में उभरती आत्मनिर्भरता का परिचायक है। कुलपति ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में राष्ट्रपति के सम्बोधन से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रेरणा मिलेगी। विशेष तौर पर उत्तराखण्ड के सुदूर ग्रामीण अंचल की बेटियों को प्रेरणा एवं आत्मबल प्राप्त होगा जो विषम परिस्थितियों का सामना कर देश और दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान बना रही हैं।