Saturday, March 15, 2025
HomeCultureChar Dham चार धामChardham Yatra केदारनाथ और यमुनोत्री में एटीएम और मोबाइल एटीएम को स्थापित...

Chardham Yatra केदारनाथ और यमुनोत्री में एटीएम और मोबाइल एटीएम को स्थापित करने के निर्देश

Instructions for setting up of ATMs and Mobile ATMs at Kedarnath and Yamunotri


देहरादून।

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 84वीं बैठक में चारधाम यात्रा मार्गों पर अगले साल से नई बैंक शाखाएं खोलने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने और  यात्रा शुरू होने तक केदारनाथ और यमुनोत्री में एटीएम और मोबाइल एटीएम को स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।  अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की यह बैठक सम्पन्न हुई थी। 

बैठक में अपर मुख्य सचिव ने बैंक व ज़िला प्रशासन के सहयोग से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजन (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) का व्यापक प्रचार प्रसार कर जिला स्तरीय बैठकों में स्थाई एजेंडा में शामिल करने के निर्देश भी दिए।

 बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने बागेश्वर, चम्पावत, रुद्रप्रयाग में जिला सहकारिता बैंक की स्थापना में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए आवश्यक सुझाव शासन को भेजने हेतु राज्य में एसएलबीसी की उपसमिति का गठन और प्रदेश में विभिन्न योजनाओं हेतु लोन आवेदनों की स्वीकृति अधिक से अधिक बढ़ाने हेतु भी उपसमिति गठन करने के निर्देश दिए जिससे प्रदेश में ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने हेतु प्रभावी कार्यवाही हो। उन्होंने नाबार्ड के ज़रिए विकास खंड स्तर पर रूरल हाट बनाने समेत 18 बिंदुओं को चर्चा में शामिल किया गया था।  

Instructions for setting up of ATMs and Mobile ATMs at Kedarnath and Yamunotri

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments