Monday, April 28, 2025
HomeCulturekedarnath-केदारनाथKedarnath Yatra भैरों ग्लेशियर और कुबेर ग्लेशियर के पास बड़े हिमखंड एवं...

Kedarnath Yatra भैरों ग्लेशियर और कुबेर ग्लेशियर के पास बड़े हिमखंड एवं ग्लेशियर आने से बंद पैदल मार्ग को खोलने में जुटी है डीडीएम की टीम।

The DDM team is engaged in opening the closed pedestrian route due to the arrival of large icebergs and glaciers near Bhairon Glacier and Kuber Glacier

रुद्रप्रयाग।

केदारनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब हो रहा है और रुक रुक कर बर्फवारी भी हो रही है। जिससे यहां कई स्थानों पर फिर से पैदल रास्ते बर्फ से भर गए हैं। जिसे हटाने के लिए रुद्रप्रयाग की डीडीएमए की टीम युद्ध स्तर पर जुटी है। ताजी बर्फ से र्भैंरो ग्लेशियर, कुबेर ग्लेशियर के पास बड़े हिमखंड एवं ग्लेशियर आये हैं। इन ग्लेशियर से फिर से पैदल यात्रा मार्ग अवरुद्ध है। खराब मौसम के चलते मार्ग को सुचारू करने के लिए श्रमिकों को खासा पसीना बहाना पड़ रहा है।

अब केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने के लिए एक माह से भी कम का समय रह गया है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्री केदारनाथ मंदिर की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए अधिकारियों को 15 अप्रैल तक की समय सीमा निर्धारित की  है। 

डीडीएमए के इंजीनियर सुरेन्द्र रावत ने‌मंगलवाल को प्रेस को बताया कि श्री केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग से पूर्व मेंबर्फ को हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया था और रास्ता आवाजाही हेतु मार्ग खोल दिया गया था। लेकिन खराब मौसम के चलते अब फिर से  कुछ स्थानों पर बर्फ से  रास्ता बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में बार-बार मौसम खराब होने और बर्फवारी  के कारण भैंरो ग्लेशियर और कुबेर ग्लेशियर के पास बड़े-बड़े हिमखंड एवं ग्लेशियर आए हैं  जिससे यात्रा मार्ग आवाजाही हेतु फिर से अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए श्रमिकों को काम पर  लगाया गया है।  मौसम साम के समय खराब हो रहा है जिससे श्रमिकों को कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी श्रमिक बर्फबारी में भी बर्फ हटाने का कार्य पर लगे हैं जिससे मार्ग को आवाजाही हेतु जल्द से जल्द खोला जा सके।

डीडीएम द्वारा केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में जिन स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त एवं रैलिंग टूटी हुई हैं उनका मरम्मत कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है तथा जल संस्थान द्वारा यात्रा मार्ग में तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए पेयजल स्टेंड पोस्ट, हैंडपम्प एवं पेयजल लाईनों का मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। साथ ही घोड़े-खच्चरों को पानी उपलब्ध कराए जाने के लिए पानी की चरियों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा सुलभ इंटरनेशनल द्वारा यात्रा मार्ग में शौचालय निर्माण कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके द्वारा सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी व यात्रा मार्ग में पर्यावरण मित्रों द्वारा साफ-सफाई व स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग द्वारा तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यात्रा मार्ग में स्थापित की जाने वाली एमआरपी केंद्रों का मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा भी यात्रा मार्ग में पैच वर्क, डामरीकरण एवं क्षतिग्रस्त दीवारों का मरम्मत कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।    

The DDM team is engaged in opening the closed pedestrian route due to the arrival of large ice blocks and glaciers near Bhairon Glacier and Kuber Glacier

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments