गोपेश्वर।
बारिश और बर्फबारी के चलते श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा शुक्रवार को दूसरे दिन भी बाधित रही। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों को श्री हेमकुंट जाने पर शुक्रवार को भी रोक लगायी है।
चमोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया है कि श्री हेमकुंट साहिब के यात्रा मार्ग पर बारिश और बर्फ गिर रही है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन शुक्रवार को भी यात्रा रोकी गई है।
उल्लेखनीय है कि श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू हुई है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार पिछले एक हफ्ते में 7785 तीर्थयात्री श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा कर चुके हैं।
हेमकुंट के समीप अभी भी ग्लेशियर हैं और ताजी बर्फ भी।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए हेमकुंट के समीप अटलाकोटी ग्लेशियर प्वाइंट पर एसडीआरएफ तैनात हैं। जो यात्रियों को ग्लेशियर से सुरक्षित आवागमन में सहयोग कर रही है।

दूसरी ओर शुक्रवार को कुछ देर मौसम साफ रहने पर सेवादारों ने मार्ग से बर्फ हटाने
hemakunt sevaadaaron ne maarg se hataatee taajee barph