Wednesday, March 26, 2025
HomeEnvironmentForestsUttarakhand Campa. कैंपा की वार्षिक योजना (एपीओ) का 411.88 करोड़ का बजट...

Uttarakhand Campa. कैंपा की वार्षिक योजना (एपीओ) का 411.88 करोड़ का बजट निर्धारित।

411.88 crore budget fixed for Annual Plan (APO) of Campa.

411.88 crore budget fixed for Annual Plan (APO) of Campa.

देहरादून।
वनाग्नि को किस प्रकार से काबू किया जा सकता है? इस पर शोध किया जाना चाहिए। वन्य जीवों से फसलों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए शोध किए जाने चाहिए। मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड कैंपा की संचालन समिति की 7वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि जंगली सूअर, हाथी और बंदरों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए किस प्रकार से बायो फेंसिंग कारगर साबित हो सकती है? ऐसे शोध कार्य हमारी उच्च प्राथमिकता में होने चाहिए। इसके लिए मुख्य सचिव ने अधिकारियों को बायो फेंसिंग सेल गठित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारी को इसका दायित्व दिए जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को उत्तराखण्ड कैंपा के अन्तर्गत शोध कार्यों पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा प्रदेश से सम्बन्धित विषयों और मुद्दों पर शोध किए जाने की आवश्यकता है जिससे प्रदेश और प्रदेशवासियों को लाभ मिल सके।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के लिए वनाग्नि एक बहुत बड़ी चुनौति है। उन्होंने कहा कि वनाग्नि को किस प्रकार से काबू किया जा सकता है, इस पर शोध किया जाए।

मुख्य सचिव ने कार्यक्रम संचालन की वार्षिक योजना (एपीओ) को दिसंबर माह तक केंद्र सरकार को भिजवा दिए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाए। समस्त कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कर लिया जाए।

बैठक के दौरान बताया गया कि कार्यक्रम संचालन की वार्षिक योजना (एपीओ) के लिए 411.88 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। बैठक में उत्तराखण्ड कैंपा की संचालन समिति द्वारा संस्तुति प्रदान की गयी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments