Saturday, March 15, 2025
HomeCultureSainya dhaam: सैन्य धाम का स्वरूप भव्य एवं दिव्य हो।

Sainya dhaam: सैन्य धाम का स्वरूप भव्य एवं दिव्य हो।

Uttarakhand Sainya dham to be grand

देहरादून।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैन्यधाम के निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं । मंगलवार को इस संबंध में आयोजित बैठक में सीएम ने कहा कि सैन्य धाम का स्वरूप भव्य एवं दिव्य होना चाहिए, इसके लिए अन्य राज्यों के सैन्य धामों (शौर्य स्थलों) की जो स्टडी की गई है, उनमें जो बेहतर कार्य किये गये हैं, उन कार्यों का समावेश सैन्य धाम में किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सैन्यधाम में उत्तराखण्ड की झलक दिखे। सैन्यधाम के आसपास केदारखण्ड एवं मानसखण्ड की थीम पर आधारित क्या गतिविधियां हो सकती हैं, इस पर भी ध्यान दिया जाए।
बैठक में जानकारी दी गई कि सैन्यधाम के निर्माण की कार्य प्रगति 45 प्रतिशत तक हो चुकी है। जिसके अन्तर्गत ऑडिटोरियम, टैंक प्लेटफॉर्म, मुख्य द्वार, बाबा जसवंत सिंह एवं बाबा हरभजन सिंह मन्दिर, शौर्य स्तम्भ, बुकिंग काउंटर, चाहरदीवारी एवं म्यूजियम का कार्य प्रगति पर है।

Uttarakhand Saniya dham to be grand

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments