देहरादून।
दून विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्र-छात्राओं ने जल निकायों के सीवेज को साफ करने के लिए ‘‘पुनीत सागर अभियान‘‘ शुरू किया है।
दून विश्वविद्यालय एनसीसी की एएनओ लेफ्टिनेंट स्मिता त्रिपाठी के नेतृत्व में दून विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्र-छात्राएं प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों की नदियों सहित सीवेज और अन्य जल निकायों को साफ करने के लिए पुनीत सागर अभियान प्रारंभ करेंगे।
अभियान के तहत स्थानीय लोगों को नदियों की साफ-सफाई हेतु शिक्षित व प्रेरित करना और उन्हें स्वच्छ भारत के बारे में संवेदनशील बनाया जाएगा है। सीवेज और रिवरफ्रंट को साफ रखने के महत्व के बारे में स्थानीय आबादी और आने वाली पीढ़ियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए इसकी अभियान की परिकल्पना की गई है।
Students of Doon University NCC started “Puneet Sagar Campaign” under Swachh Bharat.