Saturday, March 15, 2025
HomeCultureअमर सैनिकों की याद में सवाड़ गांव में मेला शुरू।

अमर सैनिकों की याद में सवाड़ गांव में मेला शुरू।

Fair started in Sawad village in the memory of immortal soldiers.

गोपेश्वर। 

चमोली जिले के सैन्य बाहुल्य सवाड़ गांव में तीन दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेला बुधवार को शुरू हो गया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सवाड़  तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने साड़ी गांव में स्थित शहीद स्मारक में पहले दीप प्रज्जवलित किया और फिर शहीदों को श्रद्वांजलि दी। मेले में कपकोट विधायक सुरेश गडिया, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

सैनिक कल्याण मंत्री ने इस मौके पर थनसमूको संबोधित करते हुए अमर शहीद सैनिक मेला सवाड़ को अगले वर्ष से राजकीय मेले के रूप में संचालित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि  सवाड़ गांव में निर्मित केन्द्रीय विद्यालय में अगले वर्ष से विधिवत कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी।  शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि वीरों की भूमि के इस गांव के सवाड़ मेले में आकर अत्यंत गौरवान्वित हूॅ। और याद दिलाया कि शहीदों के सम्मान में पिछले साल इसी वीर सैनिकों की भूमि से शहीद सम्मान यात्रा की शुरूआत हुई थी। 

उल्लेखनीय है कि सवाड़ गांव के 22 सैनिको ने प्रथम विश्व युद्व में भाग लिया था। जबकि 38 सैनिकों ने द्वितीय विश्व युद्व, 14 सैनिकों ने पेशावर कांड तथा 17 सैनिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है। इनकी याद में यह मेला हर साल आयोजित किया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments