गोपेश्वर।
श्री बदरीनाथ धाम में दो-दिवसीय नर- नारायण महोत्सव रविवार को समारोह के साथ शुरू हो गया है। रविवार सुबह भगवान बद्री विशाल पूजा-अर्चना और बाल भोग के पश्चात नर- नारायण जी की विग्रह डोली गाजे बाजे और भगवान के जयकारों के साथ मातामूर्ति मंदिर ले जायी गई। जहां दिन में परम्परागत पूजा-अर्चना, दर्शन और सूक्ष्म भोग के उपरांत अपराह्न तीन बजे देव डोली वापस श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंच गयी।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सोमवार को नर- नारायण भगवान की उत्सव डोली श्री बदरीनाथ धाम का भ्रमण करेंगी तथा भगवान बदरीविशाल के जन्म स्थल लीला ढूंगी में भगवान नर- नारायण का अभिषेक संपन्न होगा।
नर- नारायण महोत्सव के अवसर पर रविवार को श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, राजेंद्र सेमवाल,पुजारी संजय डिमरी, दीपक सयाना, प्रभारी दफेदार कुलानंद पंत, वैभव उनियाल, प्रदीप राणा अंबरीश मेहता आदि मौजूद रहे।
Nar Narayan festival in Badrinath