Saturday, March 15, 2025
HomeCultureशनिवार से देहरादून में जुटेंगे देश-विदेश के साहित्यकार।

शनिवार से देहरादून में जुटेंगे देश-विदेश के साहित्यकार।

Valley of words, International Literature and Arts Festival 2022, Dehradun

वैली आफ वर्डस का छठा संस्करण में शिरकत करेंगे 100 से अधिक लेखक। https://www.valleyofwords.org/

देहरादून

देहरादून में दो दिवसीय वैली ऑफ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल 12 नवंबर से शुरू हो रहा है। होटल मधुबन में आयोजित इस लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) प्रातः 10 बजे करेंगे। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करेंगे।

इस वैली ऑफ वर्ड्स में देश विदेश के साहित्यकार प्रतिभाग कर रहे हैं।

दून से ही इस वैली ऑफ वर्ड्स लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी और अब इसका छठा संस्करण आयोजित हो रहा है। इस लिटरेचर फेस्टिवल को देश में पहचान दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लेखक प्रतिभाग करेंगे। 40 सत्र आयोजित होने के साथ 5 प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी, जबकि 12 पुस्तकों का भी विमोचन किया जायेगा। कई ग्रुप डिस्कशन भी इस अवसर पर आयोजित होंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments