Monday, April 28, 2025
HomeNewsउत्तराखंड में 22  स्थानों पर नए नगरों के विकास की बन रही...

उत्तराखंड में 22  स्थानों पर नए नगरों के विकास की बन रही है योजना।

Plan for the development of new cities at 22 places in Uttarakhand.

देहरादून।

राज्य में नए नगर क्षेत्र विकसित करने के लिए 22 स्थान चिन्हित किए गए हैं। यह जानकारी राज्य आवास विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने शनिवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की 16वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता के बाद प्रेस को दी।

अग्रवाल ने कहा कि सरकार जिलों तथा प्राधिकरण से सामंजस्य स्थापित करते हुए नयी टाउनशिप कि दिशा में पहल रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रूप में 22 नये स्थानों को शहर के रूप में विकसित करने हेतु चिन्हित किया गया है जिनमें 12 गढ़वाल मंडल तथा 10 कुमाऊं मंडल में प्रस्तावित हैं।

मंत्री ने कहा कि नये टाउनशिप के निर्माण से शहरों पर बढ़ रहे जनसंख्या दबाव, यातायात आदि की समस्याओं के निराकरण में सहायता मिल सकेगी इसके लिए देहरादून में भी 04 टाउनशिप का निर्माण प्रस्तावित है। मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के वार्षिक बजट का भी अनुमोदन किया गया है।

मंत्री ने प्राधिकरणों में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए लिपिक वर्गीय कर्मचारी नियमावली और व्यक्तिक सहायक संवर्गीय कर्मचारी नियमावली को अंगीकृत करते हुए तद्नुसार रिक्त पदों पर भर्ती हेतु कार्यवाही करने के लिए अधियाचन भेजने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments