Monday, April 28, 2025
HomeUttarakhandUttarakhand. First public dialogue program. पहले जन संवाद कार्यक्रम निस्तारित हुई समस्याएं।

Uttarakhand. First public dialogue program. पहले जन संवाद कार्यक्रम निस्तारित हुई समस्याएं।

public dialogue program

रुद्रप्रया।
रुद्रप्रयाग के नवनियुक्त जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में पहला जनता मिलन/जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों द्वारा 06 समस्याएं दर्ज कराई गई, जिसमें से 03 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आम जनता की जो भी समस्याएं एवं शिकायतें जनता मिलन एवं किसी भी माध्यम से प्राप्त होती हैं उन पर सभी अधिकारी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ समस्या का निदान करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार से कोई विलंब एवं लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि सभी का यह ध्येय होना चाहिए कि जनता के द्वारा जो भी समस्याएं एवं सुझाव प्राप्त होते हैं उन पर समयबद्धता एवं वस्तुस्थिति को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे कि शिकायतकर्ता को अनावश्यक अपनी समस्या को लेकर संबंधित विभाग के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि आम जनमानस द्वारा सीएम हेल्पलाइन में जो भी शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज की जाती हैं उन समस्याओं को सभी अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई न बरती जाए।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनता मिलन/जन संवाद कार्यक्रम में मैखंडा निवासी राकेश अनवाल ने उनके साथ परिवार व रिश्तेदारों द्वारा किए जा रहे अन्याय को लेकर शिकायत दर्ज की। घोलतीर की रजनी रावत ने शिकायत दर्ज की कि उनका नाम परिवार रजिस्टर से एवं राशन कार्ड से नाम पृथक किया गया है जिस पर उन्होंने परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने एवं राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की। शंभू प्रसाद वशिष्ठ निवासी मयकोटी ने राजकीय इंटर काॅलेज मयकोटी में क्षतिग्रस्त पुश्ते के शीघ्र निर्माण कराने की मांग की गई। संतोष सिंह मेवाल ने पुरानी ट्रेजरी में बंद पड़े स्कवर के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई। श्रीमती सुमन देवी ने जैली विद्यालय में भोजन माता के रूप में कार्य करने के लिए आवेदन पत्र प्रेषित किया गया।

जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने रजनी रावत का राशन कार्ड बनाए जाने एवं परिवार रजिस्टर में दर्ज कराए जाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को दो दिन के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। शंभू प्रसाद के आवेदन पत्र पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं लोनिवि को स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। संतोष सिंह के आवेदन पत्र पर लोनिवि को स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्रता से शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments