Saturday, March 15, 2025
HomeDisasterआधी तूफान और अतिवृष्टि के चलते गोपेश्वर और आसपास के इलाके में...

आधी तूफान और अतिवृष्टि के चलते गोपेश्वर और आसपास के इलाके में जन-जीवन अस्त-व्यस्त

Life disrupted in Gopeshwar and surrounding areas due to hail storms and heavy rains

गोपेश्वर।

मंगलवार को आधी तूफान और अतिवृष्टि के चलते गोपेश्वर और आसपास के इलाके में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।गोपेश्वर में तूफान और बारिश से पोस्ट आफिस के निकट बद्रीश भवन के उपर पेड़ टूटने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है।

भवन स्वामी विनय डिमरी ने बताया कि मंगलवार को आंधी तूफान के चलते मकान के ऊपर पेड गिरा। जिसकी चपेट में आने मेरी कार क्षतिग्रस्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना आपदा केंद्र और नगर पालिका को दे दी है। पेड़ से खतरे की आशंका को देखते हुए पूर्व में वन विभाग को भी जानकारी दी थी। उनका कहना था कि एक्शन लिया होता तो खतरे से बचा जा सकता था।

Life disturbed in Gopeshwar, District Chamoli Uttarakhand after winds and hail storms. Trees uprooted and fell over cars.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments