Saturday, March 15, 2025
HomeDisasterPreparation of monsoon, meeting of Uttarakhand Disaster Management Authority concluded मानसून...

Preparation of monsoon, meeting of Uttarakhand Disaster Management Authority concluded मानसून की तैयारी उत्तराखण्ड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

Preparation of monsoon, meeting of Uttarakhand Disaster Management Authority concluded

देहरादून।

आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा नें प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को जिले के संसाधनों जिसमें भोजन, पानी, मेडिसन आदि के भंडारण तथा अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए ।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सचिवालय स्थित डी.एम.एम.सी. सभागार में मानसून से पूर्व की तैयारियों को लेकर आपदा प्रबंधन सचिव ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह निर्देश दिए।

बैठक में आईजी एस.डी.आर.एफ. श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल तथा अपर सचिव आपदा प्रबंधन श्री सविन बंसल उपस्थित रहे। राज्य स्तर के लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।


सचिव रंजीत सिन्हा ने राज्य के संवेदनशील जनपदों सहित समस्त जिलों को मानसून आने से पहले की तैयारियों को लेकर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए। जिलों में मॉक ड्रिल अनिवार्य रूप से संपन्न करने, संबंधित डिपार्टमेंट को आपदा की स्थिति में जिलों से सम्पर्क बनाये रखने हेतु अपने एक सीनियर ऑफिसर को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश भी दिए जिससे समय से जिलों की समस्याओं को उचित स्तर से निस्तारण हो।


मार्गों पर आपदा से संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क सूत्र एवं डिटेल वाले होर्डिंग स्थापित किए जाएं जिससे आपदा की स्थिति में आमजन को काफी सुविधा हो। उपलब्ध सैटैलाईट फोन, वायरलैस सैट आदि को चेक कर लें एवं सभी को चालू अवस्था में रखा जाए।

उन्होंने आपदा की स्थिति में बनाये जाने वाले स्टेजिंग एरिया, जॉइंट कंट्रोल रूम, शेल्टर, दूर संचार, मीडिया मैनेजमेंट, क्रॉउड मैनेजमेंट आदि बिन्दुओं पर प्रजंटेशन के माध्यम से चर्चा की। जिलाधिकारियों व राज्य स्तर पर उपस्थित अधिकारियों को तत्परता एवं योजनाबद्ध तरीके से आपदा की स्थिति से निपटने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने जिलों और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मध्य संचार और समन्वय को भी महत्वपूर्ण बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments