देहरादून।विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि छात्र -छात्राओं के लिए खेल-कूद भी आवश्यक है। अकादमिक विकास के साथ जीवन के सर्वांगीण विकास में खेल भी उतने ही महत्वपूर्ण है। विधानसभा अध्यक्ष, देहरादून के प्रतिष्ठित द एण्डियन अकेडमी में वार्षिक खेल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थी। उन्होंने छात्र-छात्राओं के खेल से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को देखा और इसके लिए छात्र-छात्राओं और विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए स्कूली बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
इस अवसर पर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि शरीक हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा रंगीन गुब्बारों को आसमान में उड़ानें के साथ हुई।
श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने द इण्डियन एकेडमी की बेस्ट हाऊस की ट्राफी सुभाष हाऊस को प्रदान की जबकि क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर द इण्डियन एकेडमी के निदेशक मुनेंद्र खंडूड़ी ने अतिथियों का स्वागत किया।
विद्यालय की सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
छात्र – छात्राओं द्वारा एरोबिक्स, ताइक्वांडो और विभिन्न रेसेज द्वारा फिटनेस, संयोजन, अनुशासन और स्वास्थ्य सबकुछ का संदेश दिया।