देहरादून।
एल.टी. से प्रवक्ता पदोन्नति संघर्ष समिति सदस्यों ने शिक्षा विभाग से ट्रिब्यूनल के पदोन्नति आदेश को लागू करने की मांग की है। रविवार को सीमित की देहरादून में इस मांग को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि विभाग ने ट्रिब्यूनल के वरिष्ठता संबंधी आदेश का अनुपालन कर पदोन्नति नहीं की तो प्रभावित शिक्षक इस मसले को इसी माह हो रही विधान सभा सत्र के दौरान उठायेंगे।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग ट्रिब्यूनल के फ़ैसले को लागू करने के बजाए इस मसले को न्यायालय में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने मांग की कि विभाग वरिष्ठता का निर्धारण कर पदोन्नति सूची जारी करे। और कहा कि जो इस विभागीय निर्णय से असंतुष्ट होकर न्यायालय की शरण में जाता तब विभाग को न्यायालय जाना चाहिए। उनका कहना था कि इस तरह से विभाग पदोन्नति के मामले को लटकाने की तैयारी में है।
संघर्ष समिति की इस बैठक में केशर सिंह रावत, डॉ० अंकित जोशी, दिवाकर पैन्यूली, मक्खन लाल शाह, कमर अब्बास, हीरा बिष्ट, कैलाश रावत, प्रमोद राणा आदि उपस्थित थे ।