Saturday, March 15, 2025
HomeEducationUPSCउत्तराखंड लोक सेवा आयोग को परीक्षा फीस के रूप में अपने गठन...

UPSCउत्तराखंड लोक सेवा आयोग को परीक्षा फीस के रूप में अपने गठन से लेकर अब तक 21.75 करोड़ रूपये मिले है।

The Uttarakhand Public Service Commission has received Rs 21.75 crore as examination fees since its inception.


देहरादून।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को परीक्षा फीस के रूप में अपने गठन से लेकर अब तक 21.75 करोड़ रूपये मिले है। आयोग के गठन के बाद दो साल ही ऐसे रहे जब परीक्षा शुल्क से आयोग की झोली खाली रही। जबकि साल 2018-19 में 450 रू ही आवेदन शुल्क के रूप में जमा हुए। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सूचना अधिकार के अन्तर्गत उपलब्ध करायी गए व्यौरे में यह जानकारी दी गई है।

सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से आवेदकों से लिए गये शुल्क सहित विभिन्न सूचनायें मांगी थी । जिस पर आयोग के लोक सूचना अधिकारी की ओर से वर्षवार आवेदन शुल्क से मिली धनराशि का व्यौरा दिया गया है।

राज्य सिविल सेवा समेत राज्य के लोक सेवा के पदों पर भर्ती करने वाले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आवेदन शुल्क (परीक्षा शुल्क) से वर्ष 2001-02 से 2021-22 तक कुल 21 करोड़ 75 लाख 86 हजार 879 रूपये की धनराशि प्राप्त हुई।

सूचना के अनुसार वित्तीय वर्ष 2001-02 तथा 2014-15 में तो कोई धनराशि आवेदन शुल्क से नहीं मिली।

आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार

वित्तीय वर्ष 2002-03 में 2 करोड़ 55 लाख 54 हजार 719,
वर्ष 2003-04 में 91 लाख 17 हजार 723,
वर्ष 2004-05 में 28 लाख 64 हजार 986,
वर्ष 2005-06 में 8 लाख 43 हजार,
वर्ष 2006-07 में 23 लाख 79 हजार 700,
वर्ष 2007-08 में 11 लाख 63 हजार,
वर्ष 2008-09 में 3 लाख 89 हजार,
वर्ष 2009-10 में 7 लाख 75 हजार,
वर्ष 2010-11 में 16 लाख 26 हजार 160,
वर्ष 2011-12 में 11 लाख 57 हजार 5,
वर्ष 2012-13 में 7 लाख 55 हजार 700,
वर्ष 2013-14 में 19 लाख 91 हजार 616,
वर्ष 2015-16 में 2 करोड़ 70 लाख 77 हजार 380,
वर्ष 2016-17 में 1 करोड़ 49 लाख 07 हजार 510 तथा
वर्ष 2017-18 में 3 करोड़ 9 लाख 31 हजार 145 रू. की धनराशि आवेदन करने वालों से प्राप्त की है। वर्ष 2019-20 में 2 करोड़ 7 लाख 62 हजार 205 रूपये,
कोविड महामारी के वर्ष 2020-21 में 12 लाख 26 हजार 379 रूपये तथा
वर्ष 2021-22 में 7 करोड़ 40 लाख 64 हजार 201 रूपये की धनराशि लोक सेवा आयोग द्वारा आवेदन शुल्क (परीक्षा शुल्क) से प्राप्त की है।

The Uttarakhand Public Service Commission has received Rs 21.75 crore as examination fees since its inception.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments