सुनील नाथन बिष्ट
टंगसा। चमोली।
मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज ट़गसा दशोली में 13 छात्र-छात्राओं के प्रवेश के साथ विद्यालय में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पीटीए अध्यक्ष सुनील नाथन बिष्ट, एसएमसी अध्यक्ष बबीता भ़ण्डारी और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने किया।
कक्षा 6 में जिन 13 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया, उनका स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया।
अवसर पर ग्राम सभा बमियाला, दोगड़ी काण्डई, ट़गसा, सिरों व कठूड़ के अभिभावक मौजूद थे।
मंगलवार को पूरे प्रदेश में सभी विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। छोटे बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया।
सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए अभिवावकों को जागरूक किए जाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।
entrance ceremony held in the entire state