Wednesday, March 19, 2025
HomeEducationनेशनल यूथ एक्सचैंज कार्यक्रम में उत्तराखंड की टीम का शानदार प्रदर्शन। 

नेशनल यूथ एक्सचैंज कार्यक्रम में उत्तराखंड की टीम का शानदार प्रदर्शन। 

Excellent performance by the Uttarakhand team in the National Youth Exchange program.

अमृतसर।

भारतीय रेडक्रॉस समिति कीपंजाब राज्य शाखा की ओर से पंजाब केअमृतसर शहर में

आयोजित नेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में टीम ने भाग लिया और तीसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में देशभर से 12राज्यों की 17 टीमों ने भाग लिया। जिसमें कुल 268 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त IPS माननीय  श्री कुँवर प्रताप सिंह MLA पंजाब से पुरस्कार प्राप्त करते हुए रेडक्रोस उत्तराखंड टीम। विभिन्न गतिविधियों में हुई प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

यह कार्यक्रम अमृतसर में 24 दिसम्बर से शुरू हुआ था,समापन गुरुवार को हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments