गोपेश्वर।
शुक्रवार को गुलदार की खाल के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वन्यजीवों से जुड़े अपराधों की रोकथाम के लिए चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल की पहल पर सक्रिय चमोली की एसओजी टीम ने यह गिरफ्तारी की। चमोली के पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम को पांच हजार रुपए नकद धनराशि से पुरुस्कृत करने घोषणा की है।
चमोली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक युवक गोपेश्वर पोखरी मोटर सड़क पर गैर पुल के समीप पौधशाला के पास खाल के साथ गिरफ्तार किया गया। यह युवक जिसका नाम भरत सिंह है समीप के ही किलौंडी गांव का निवासी है।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि चेकिंग के दौरान 36 वर्षीय भरत सिंह पुत्र कुंवर सिंह जो किलोंडी-नारायण गांव थाना चमोली को खाल के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम द्वारा खाल की पहचान करने हेतु वन विभाग की टीम को बुलाया गया। जिस पर वन दरोगा डबल सिंह द्वारा जंगली जानवर की खाल का जांच कर गुलदार की खाल होने की पुष्टि की।
पुलिस अधीक्षक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस युवक ने पूछताछ पर बताया कि गुलदार को 6 माह पूर्व जंगल में फांस लगाकर मारा गया था। जिसकी हड्डियों को जंगल में अपनी छानी के पास दफनाया था। हड्डियों की बरामदगी के प्रयास वन विभाग टीम द्वारा किए जा रहे हैं।