Saturday, March 15, 2025
HomeNational25 जनवरी को सम्मानित होंगे उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू...

25 जनवरी को सम्मानित होंगे उत्तराखंड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास।

Uttarakhand's Assistant Chief Election Officer Mastu Das will be honored on January 25.

देहरादून।

उत्तराखण्ड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास को निर्वाचन आयोग की ओर से साल 2022 के विशेष अवार्ड के लिए चुना गया है । 25 जनवरी को राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होंगे।

यह पुरस्कार राज्य में  मतदान सामग्री की सुरक्षा और सुविधाजनक तरीके से मतदान केंद्रों तक लाने ले जाने के नए प्रयोग के लिए किए गए प्रयासों के लिए मिला है। राज्य की ओर चुनाव के दौरान मतदान पार्टियों को अपने गन्तव्य स्थान तक ईवीएम के सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन, विशेषकर वीवीपैट, जिसका डाइमेंशन हाथ से कैरी करने के लिए सुविधा जनक नहीं है, के लिए ईवीएम बैग बनाने समेत विभिन्न कार्यों शुरू किए है।

बैग के प्रयोग से मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीनों को बैगपैक से कैरी करने में मशीन एवं कार्मिक दोनों को ही सुरक्षात्मक सुविधा प्राप्त हुई। आयोग द्वारा उत्तराखण्ड के इस प्रयोग को सभी राज्यों में परिचालित कर इसे पैन इंडिया स्तर पर प्रयोग किए जाने की मान्यता प्रदान की गयी है। इसी प्रकार ईवीएम के रख-रखाव एवं सकारात्मक प्रचार-प्रसार के लिए भी श्री दास द्वारा विभिन्न कार्य किए गए।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचनों के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों और मिडिया के लिए हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरूस्कृत करता है जिससे मुख्य रुप से जनरल अवार्ड, स्पेशल अवार्ड, नेशनल अवार्ड फोर गवर्नमेंट डिपार्टमेंट-एजेंसी, पीएसयू एवं वेस्ट स्टेट अवार्ड तथा नेशनल मीडिया अवार्ड देता है।  उत्तराखण्ड राज्य से इस साल मस्तू दास, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी को स्पेशल अवार्ड के लिए चयनित किया गया। दास को 25 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर राष्ट्रपति  द्वारा नई दिल्ली में  एक समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments