Wednesday, March 19, 2025
HomeNewsउत्तराखंड में सोमवार को बदरीनाथ से होगी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत।...

उत्तराखंड में सोमवार को बदरीनाथ से होगी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत। दल के सदस्य पहुंचे बदरीनाथ

Uttarakhand Bharat Jodo

गोपेश्वर।

बदरीनाथ से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार से शुरू हो रही है।
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में यात्री दल बदरीनाथ पहुंच गया है। यात्रा बदरीनाथ से सटे देश के सीमांत गांव माणा से शुरू होगी।
राज्य कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश और जनपदों के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होने के लिए बदरीनाथ पहुंच गए हैं।

सीमांत गांव माणा से शुरू होगी यात्रा।
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह भगवान बद्रीनाथ की पूजा और दर्शन के बाद भारत के अंतिम गांव माणा से भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी। यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर खासतौर से चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी के नेतृत्व में जोड़ो यात्रा के जो संकल्प हैं उनको लेकर जनता में लोकचेतना फैलायी जाएगी। सरकारों के घोटालों ,भ्रष्टाचार, अंकिता भंडारी हत्याकांड कानून व्यवस्था में विफलता भारी बेरोजगारी ,शिक्षा में उत्तराखंड का सबसे पिछले स्थान पर आना इन विषयों को मुद्दा बनाया जाएगा। सेना में अग्निवीर भर्ती जैसे गंभीर सवालों पर जनता को जागृत किया जाएगा।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया सोमवार को यात्रा का रात्रि पडाव चमोली जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में होगा व अगले दिन 8 नवंबर को यह यात्रा टिहरी जनपद के कुछ हिस्सों से होते हुए हरिद्वार निकलेगी। जहा इस यात्रा के पहले चरण का समापन पवित्र हर की पैड़ी पर गंगा नदी के तट पर होगा।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि दूसरे चरण में उत्तराखंड में चल रही भारत जोड़ो यात्रा 14 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिन से शुरू होगी और 19 नवंबर को 1 सप्ताह यात्रा के चलने के बाद स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर राज्य के 13 जनपदों में इसका समापन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments