Saturday, March 15, 2025
HomeNewsविकासनगर के भीमावाला के पास शक्ति नहर में कार गिरी। सर्च अभियान...

विकासनगर के भीमावाला के पास शक्ति नहर में कार गिरी। सर्च अभियान जारी।एक को नहर से निकाला।

Car falls into the Shakti canal near Bhimawala of Vikasnagar.

देहरादून।
शनिवार को विकासनगर के भीमावाला के समीप एक कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में जा गिरी। जिससे कार में सवार दो युवक शक्ति नहर में डूब गए थे। जिसमें से एक युवक को नहर से बाहर निकाल लिया गया है।
बचाव एवं राहत दल ने एक युवक को नहर से बाहर निकाल लिया है जबकि दूसरे की खोजबीन के लिए बचाव अभियान जारी है।
एसडीआरएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विकासनगर पुलिस की सूचना पर डाकपत्थर से हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर की अगुवाई में रेस्क्यू टीम राफ्ट व अन्य रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंच गई है।

एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन और अग्निशमन टीम द्वारा कार को नहर से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कार सवार दो युवकों में से एक युवक जसविंदर सैनी को बाहर निकालने के बाद दूसरे युवक राशिद को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों युवक हरियाणा के यमुना नगर निवासी थे व नाव घाट स्थित निर्माणाधीन यमुना पुल खारा कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments