Saturday, March 15, 2025
HomeTransportChildren traffic parks हर जनपद में चिल्ड्रन ट्रेफिक पार्क स्थापित किए जाए

Children traffic parks हर जनपद में चिल्ड्रन ट्रेफिक पार्क स्थापित किए जाए

Children traffic parks should be established in every district

Children traffic parks should be established in every district

देहरादून।
मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग को प्रदेशभर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्धन समिति की बैठक में यह निर्देश देते हुए मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे चरणबद्ध तरीके से लगाए जाए, जिसके लिए हर साल बजट निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने यातायात पुलिस, परिवहन, खनन आदि सभी संबंधित विभागों को एएनपीआर कैमरों के लिए एक एकीकृत कार्ययोजना तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें मुख्य सचिव ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा कार्यों से सम्बन्धित वार्षिक कार्ययोजना को समय पर पूरा किया जाय।

बैठक में उन्होंने हर जनपद में चिल्ड्रन ट्रेफिक पार्क स्थापित किए जाने के निर्देश दिए जिससे बच्चों को यातायात से सम्बन्धित नियमों की जानकारी जीवन के शुरूआती समय से मिले, बच्चे यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सकेंगे। उन्होंने बच्चों के पाठ्यक्रम में भी इससे सम्बन्धित अध्यायों को जोड़े जाने हेतु शिक्षा विभाग को निर्देश दिए। साथ ही, यातायात नियमों की जागरूकता हेतु लघु फिल्मों और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments