देहरादून।
कर्नल डीपी डिमरी को उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसाइटी का नया महासचिव बनाया गया है। सोमवार को महासचिव पद पर डा डिमरी का विधिवत मनोनयन किया गया। महासचिव पद के लिये कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें चयन समिति द्वारा कर्नल डीपी डिमरी का चयन किया। जिसके बाद सोमवार को सांय भारतीय रेडक्रास सोसायटी की राज्य शाखा की एक्जीक्यूटिव समिति ने चयन समिति के प्रस्ताव का अनुमोदन कर डा डिमरी को राज्य शाखा का विधिवत कार्यभार सौंपा गया।
सोमवार सुबह रेडक्रॉस भवन देहरादून में चेयरमैन रेडक्रॉस समिति कुंदन सिंह टोलिया की अध्यक्षता में आयोजित साक्षात्कार में महासचिव पद के लिए 12 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें सभी 12 प्रतिभागी मौजूद रहे। जिसमे समिति के सदस्यों द्वारा साक्षात्कार के आधार पर कर्नल डीपी डिमरी को उत्तराखंड रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव चुना गया। जिन्हें आज कार्यभार भी सौपा दिया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड डॉ गौरव जोशी, कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पाठक, गम्भीर सिंह चौहान, उपसचिव हरीश चंद्र शर्मा,प्रीति रावत आशीष कुमार आदि मौजूद थे।
Col. D. P. Dimri appointed the new Secretory General of Uttarakhand Red Cross Society.