Wednesday, March 26, 2025
HomeNewsUttarakhand नए साल में राज्य में चौदह नए डाकघरों की सौगात

Uttarakhand नए साल में राज्य में चौदह नए डाकघरों की सौगात

Fourteen new post offices in the state

देहरादून।
उत्तराखंड में इस साल चौदह नए डाकघर खोले जाएंगे। ये सभी डाकघर ग्रामीण इलाकों में खुलेंगे। चौदह में से देहरादून के हिस्से में पांच आए हैं जबकि पौड़ी और उत्तरकाशी में दो दो नए पोस्ट आफिस खुलेंगे। टिहरी, हरिद्वार,उधमसिंहनगर, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भी एक-एक नया डाकघर खुलेंगा।
देहरादून डाक परिमंडल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई है। यह सभी डाकघर इन जिलों के ग्रामीण इलाकों में खुलेंगे।
प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि इस साल चमोली जिले के
नारायणबगड़, पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और पौड़ी के रिखड़ीखाल डाकघर के भवनों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments