Saturday, March 15, 2025
HomeEducationराजकीय शिक्षक संघ के एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉ० अंकित जोशी ने...

राजकीय शिक्षक संघ के एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉ० अंकित जोशी ने प्रवक्ता के पदोन्नति के पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का किया विरोध

education

देहरादून
राजकीय शिक्षक संघ की एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉ० अंकित जोशी ने प्रवक्ता के पदोन्नति के पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध किया है, उनका मानना है कि प्रवक्ता के पदोन्नति के पदों पर विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति उन शिक्षकों के साथ अन्यायपूर्ण है जो वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे हैं । विभाग को प्रवक्ता के इन पदों के विवरण को सार्वजनिक करना चाहिए जिन पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रहा है कि ये रिक्त पद पदोन्नति के हैं या सीधी भर्ती के । शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों की प्रवक्ता पदों पर भर्ती कर ऐसे मनमाने आदेश शिक्षक संघ को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रहा है । विभाग यदि तत्काल यह सार्वजनिक नहीं करता है कि ये पद सीधी भर्ती के हैं या पदोन्नति के तो शिक्षक संघ माननीय उच्च न्यायालय में जाने के लिए मजबूर हो जाएगा । इससे तो यह प्रतीत हो रहा है कि शिक्षा विभाग उत्तराखंड शिक्षा को केवल कामचलाऊ व्यवस्था के तहत संचालित करना चाह रहा है और पदोन्नति के मसले पर कोई निर्णय ही नहीं लेना चाह रहा । विभाग के ऐसे निर्णय उत्तराखंड शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं । यह अतिथि शिक्षकों के भविष्य के साथ भी एक मजाक बन कर रह जाएगा क्योंकि पदोन्नति के पद के सापेक्ष भर्ती होने वाले शिक्षक का आगे कोई भविष्य नहीं है और इस प्रकार विभाग भविष्य में अपने लिए ही कोर्ट के विवाद तैयार कर रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments