Saturday, March 15, 2025
HomeDisasterअपनी परवाह न करते हुए मानव सेवा में जुटी हैं यूथ रेडक्रास...

अपनी परवाह न करते हुए मानव सेवा में जुटी हैं यूथ रेडक्रास के स्वयंसेवी। छात्राएं बढ़ कर ले रही हैं हिस्सा। | जोशीमठ

Youth Red Cross volunteers are engaged in human service without caring for themselves. Girls are taking part in increasing numbers. | Joshimath

जोशीमठ।
जोशीमठ में स्वयंसेवा की एक अनूठी पहल दिख रही है। यहां के सरकारी डिग्री कालेज में पढ़ने वाली चार दर्जन से अधिक छात्राएं जिनमें से अनेकों के घर भी इस आपदा की चपेट में,अपनी परवाह न करते हुए पड़ोसियों की मदद में जुटी है। ये छात्राएं पिछले एक हफ्ते से घर घर जा रही हैं, प्रभावितों की समस्याएं सुन रही है, यदि छोटी मोटी समस्या है तो उसे अपनी क्षमता से दूर करने का प्रयास कर रही है। जो उनसे नहीं हो रहा है उसे अपने प्रोफेसर और अन्य सहयोगियों की मदद से पूरा करने में जुटी है।

पिछले सोमवार से ये छात्र -छात्राएं इस काम में जुटे हैं। यह कार्य यूथ रेडक्रास महाविद्यालय जोशीमठ की ओर संचालित हो रहा है। जिसे विद्यालय के डा अरुण कुमार और रेडक्रास के ओपी डोभाल गाईड कर रहे हैं।

ओपी डोभाल ने बताया कि इन दिनों महाविद्यालय में लंबी छुट्टी पड़ी हैं। फिर भी हर सुबह ये स्वयं सेवी सुबह यूथ रेडक्रास द्वारा स्थापित कैंप में आ जाती है फिर जरुरी सामान लेकर प्रभावित के बीच चल चले जाती है।
महाविद्यालय की यह यूथ रेडक्रास की इन स्वयंसेवियों ने जोशीमठ की इस आपदा में सहायता के लिए अपने नौ दल बनाये है। वार्डवार बने इन दलों में उसी इलाके की छात्राए हैं।

चमोली जिला रेडक्रास के चैयरमैन भगत सिंह बिष्ट ने बताया कि इस कार्य में छात्र भी हैं लेकिन छात्राओं की भागीदारी सबसे अधिक है।

सचिव दलबीर बिष्ट कहते हैं यूथ रेडक्रास की स्वयंसेवी घर घर जा रही हैं, उनकी सूचनाओं के आधार पर हमारी जिले की टीम सहयोग कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments