Wednesday, March 26, 2025
HomeNewsसूचना अधिकारी ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी। योजनाओं का अधिकाधिक लाभ...

सूचना अधिकारी ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी। योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का किया आह्वान।

information about government schemes

गोपेश्वर।

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद चमोली के प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रविन्द्र सिंह नेगी ने देवाल ब्लाक के लौसरी गांव का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने गांव में विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
सूचना अधिकारी ने ग्रमीणों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आयुष्मान  स्वास्थ्य योजना से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। जिन लोगों ने अभी तक अपना स्वास्थ्य कार्ड नही बनाए है वो अपने निकट स्वास्थ्य केंद्र में जाकर स्वास्थ्य कार्ड अवश्य बनाए। वृद्धावस्था पेंशन में सरकार द्वारा अब पति-पत्नी दोनों को लाभ दिया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड और फसल बीमा से किसानों को फसल सुरक्षा दी जा रही है। सहकारिता से शून्य प्रतिशत ब्याज पर त्रण सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत विभिन्न उद्यमों की स्थापना के लिए सब्सिडी पर ऋण सुविधा दी जा रही है। उन्होंने ग्रमीणों को पाली हाउस, मत्स्य पालन, मौन पालन, भेड बकरी पालन, मशरूम व कीवी उत्पादन, होम-स्टे इत्यादि योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी और ग्रमीणों को इसका लाभ लेकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। ग्रमीणों ने रा.उ.मा. विद्यालय लौसरी का उच्चीकरण, आपदा में क्षतिग्रस्त भवनों का पुनर्निर्माण, जेजेएम में पेयजल कनेक्शन न मिलने, मनरेगा मजदूरी का भुगतान न होने, पीएम आवास, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन से संबधित समस्या रखी। सूचना अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों ने जो भी समस्याएं रखी है, उनको जिलाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने गांव के विकास और स्वरोजगार के संबध में ग्रमीणों के सुझाव भी लिए। जिस पर ग्रमीणों ने बताया कि चाय बगान के लिए उनके गांव में भूमि उपलब्ध है। इस पर सूचना अधिकारी ने बताया कि चाय बागान तैयार करने के लिए जल्द ही मृदा एवं जलवायु परीक्षण कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लौसरी गांव में रा.उ.मा विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र में शैक्षणिक कार्यो एवं मध्याह्न भोजन व्यवस्था और प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र लौसरी में टीकाकरण एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, गांव में संचालित चैनिंग फैन्सिंग, मनरेगा के तहत निर्मित पैदल मार्ग, नौले धारे जीर्णोद्धार, मंदिर का सौन्दर्यीकरण आदि विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया। गांव भ्रमण के  दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से सबंधित प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरविंद सिंह भण्डारी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments