Wednesday, March 26, 2025
HomeNewsसूचना विभाग और पत्रकारों का चोली दामन का साथ। महानिदेशक सूचना।

सूचना विभाग और पत्रकारों का चोली दामन का साथ। महानिदेशक सूचना।

information department and journalists

हल्द्वानी।

सूचना विभाग और पत्रकारों का चोली दामन का साथ है, और उनके समक्ष उठाई गई समस्याएं और दिए गए सुझाव को वह अमल में लाने का पूरा प्रयास करेंगे। पत्रकारों को दी जाने वाली मान्यता की नियमावली को लेकर अध्ययन किया जाएगा। शिथिलीकरण आवश्यक हुआ तो शिथिलीकरण की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही डिजिटल मीडिया को लेकर भी पॉलिसी बनाई जा रही है। पत्रकार कल्याण कोष और विभिन्न परेशानी से जूझ रहे पत्रकारों के मदद के लिए भी सूचना विभाग आवश्यक कदम उठाएगा। यह बात श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आयोजित कुमाऊं सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कही।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि और पदाधिकारियों के द्वारा  दीप प्रज्वलन से हुई।  

इस अवसर पर सूचना महानिदेशक के समक्ष कुमाऊं व गढ़वाल के विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा जिस पर सूचना महानिदेशक द्वारा जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।सम्मेलन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने कई पदाधिकारियों के दायित्व की घोषणा भी की जिनका सभी पत्रकारों ने ध्वनि मत के साथ स्वागत किया।इस दौरान चमोली से वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर चौधरी,चम्पावत से विनय वर्मा को श्रमजीवी पत्रकार युनियन का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया,जबकि युवा वरिष्ठ पत्रकार पंकज मैंदोली को पौडी जनपद का प्रभारी नियुक्त किया हैं।

हल्द्वानी के रुद्राक्ष बैंकट हॉल में आयोजित एक दिवसीय श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कुमाऊं सम्मेलन के शुभारंभ के साथ ही पत्रकार के साथ संवाद सम्मेलन की शुरुआत करते हुए पौड़ी चमोली अल्मोड़ा उधम सिंह नगर तथा विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों ने सूचना महानिदेशक के समक्ष मान्यता समिति की बैठक का कैलेंडर जारी करने। मान्यता दिए जाने में शिथिलीकरण बरतने, पत्रकारों को सरकारी अतिथि गृह में निशुल्क कक्ष दिए जाने और राज्य स्तर पर वृहद और प्रत्येक जिले स्तर पर भी पत्रकार कल्याण कोष बनाए जाने सहित कई समस्याओं को उठाया। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने समस्याओं को हल  करने का आश्वासन दिया। 

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने कुछ जिलों के जिला अध्यक्ष और प्रदेश सचिव की घोषणा की। इस मौके पर कुमाऊं संवाद सम्मेलन का आयोजन कर रही नैनीताल जिला इकाई ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी और प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी का शॉल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। बैठक में नैनीताल उधम सिंह नगर चंपावत अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ चमोली पौड़ी रुद्रप्रयाग और हरिद्वार जिले के भी पत्रकारों ने सहभागिता दी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments